मिल सकेगा निजी चिकित्सालयों को रेमडेसिविर इंजेक्शन

-जिला स्तर पर बनाई समिति

0
715
वैक्सीन का वेस्टेज

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोविड-19 से हो रही जनहानि को रोकने व गंभीर मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग के क्रम में विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की सीमित उपलब्धता एवं मांग में अत्यधिक वृद्धि के मद्देनजर समस्त जिला कलेक्टर राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (आरएमएससीएल) द्वारा उपलब्ध करवाए गए रेमडेसिविर के स्टॉक को तीन सदस्यों की समिति बनाकर संबंधित जिले के प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर आवश्यकता, उपयोगिता एवं उपलब्धता के आधार पर निर्णय कर निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को रेमडीसीविर देने का निर्णय ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here