राजफैड में 1 अप्रैल से शुरू होगी उपज की खरीद, बनाए गए 1 हजार से ज्यादा खरीद केंद्र
जयपुर : प्रदेश में 1 अप्रैल से उपज की खरीद शुरू होगी। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद की जाएगी। राजफैड ने 10 हजार से अधिक खरीद केंद्र बनाए हैं ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। सरसों-चने के 520-520 कुल 1040 खरीद केन्द्र…