राजफैड में 1 अप्रैल से शुरू होगी उपज की खरीद, बनाए गए 1 हजार से ज्यादा खरीद केंद्र

राजफैड में 1 अप्रैल से शुरू होगी उपज की खरीद, बनाए गए 1 हजार से ज्यादा खरीद केंद्र

जयपुर : प्रदेश में 1 अप्रैल से उपज की खरीद शुरू होगी। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद की जाएगी। राजफैड ने 10 हजार से अधिक खरीद केंद्र बनाए हैं ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। सरसों-चने के 520-520 कुल 1040 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।

राजफैड ने 22 मार्च से किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर दिया था। केंद्र सरकार ने राज्य को चना खरीद के लिए 4.52 लाख मीट्रिक टन और सरसों के लिए 14.58 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है। वहीं केंद्र सरकार सरसों का समर्थन मूल्य 5650, चने का 5440 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसान ई-मित्र पर पंजीयन करवा सकते हैं।

राजफैड ने पंजीयन प्रक्रिया के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश

पंजीयन प्रक्रिया में किसान को जनाधार कार्ड, गिरदावरी और बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। इसके अलावा आधार आधारित बायोमैट्रिक से पंजीयन करवाना जरूरी होगा।

राजफैड द्वारा हैल्पलाइन नम्बर जारी

किसानों की समस्या के समाधान के लिए राजफैड़ द्वारा हैल्पलाइन नम्बर 18001806001 जारी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *