जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के पहले सप्ताह में ही राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस 5 से 7 जनवरी तक 3 दिन के लिए जयपुर में होने वाली है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद यह पीएम मोदी और अमित शाह की दूसरा राजस्थान दौरा होगा। इससे पहले 15 दिसंबर को ये दोनों मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा टाईट
PM मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के अधिकारी पहले ही जयपुर में सुरक्षा की जांच कर चुके हैं और पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है। बुलेट प्रूफ गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। गृह मंत्री तीन दिन तक सोडाला के पास एक गेस्ट हाउस में रहेंगे।
इस सम्मेलन में 28 राज्यों के डीजी और आईजी और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के आईजी भाग लेंगे। विधानसभा के पास एमएलए क्वार्टर में 150 से ज्यादा सरकारी अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कॉन्फ्रेंस को लेकर दो बार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं। कल भी सचिवालय में सीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। पीएम, गृहमंत्री के रुकने के इंतजाम पर करीब 30 मिनट तक सीएम ने अधिकारियों से जानकारी मांगी।