नवरात्र स्थापना के दिन श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित

श्रीराम दरबार

जयपुर। नवरात्र स्थापना के दिन अनुकम्पा प्लेटिना टेरेस और अनुकम्पा स्काई लाउंजेस में नवनिर्मित मन्दिर में जन-जन के आराध्य “श्रीराम दरबार” की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा पूज्य गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में की गई।

WhatsApp Image 2023 10 15 at 6.52.26 PM WhatsApp Image 2023 10 15 at 6.52.25 PM 1

पूजन के दौरान कलश शोभा यात्रा भी आयोजित की गई। जोकि क्लब के सम्मुख फाउन्टेन से प्रारम्भ होकर मन्दिर परिसर तक प्रातः 10:00 से 10:30 बजे तक आयोजित हुई। इसमें सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। अग्नि मंथन मंडल स्थापना एवं मूर्तियों का महा स्नान प्रातः के पश्चात मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रृंगार आरती आयोजित की गई।

श्रीराम दरबार

WhatsApp Image 2023 10 15 at 6.52.27 PM

बिल्डर गोपाल गुप्ता और प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सभी भक्तो के लिए प्रसादी का भी आयोजन किया गया। श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बिल्डर गोपाल गुप्ता, प्रशान्त गुप्ता, एडवोकेट राजेश कर्नल और ललित शर्मा, हाईकोर्ट स्टॉफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ऋतुराज शर्मा समेत अनुकंपा स्काई लाउंजेस परिसर से जुड़े सैकड़ों परिवारों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *