विप्र नृत्यमंजरी गरबा महोत्सव 22 को

Pi7 Image WhatsAppImage2023 10 19at2.30.31PM

जयपुर। विप्र फाउंडेशन का नृत्यमंजरी गरबा महोत्सव 22 अक्टूबर को अजमेर रोड, सोडाला स्थित बाल निवास गार्डन में आयोजित होगा। विप्र फाउंडेशन जयपुर महानगर के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि सायंकाल 5 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक आयोजित इस गरबा महोत्सव में विजेता जोड़ियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। महोत्सव के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *