जयपुर। राजधानी जयपुर के मौजूदा गैस प्लांट्स पर सुरक्षा के लिए जयपुर पुलिस ने अब एक-एक प्रभारी कांस्टेबल की तैनाती कर दी है. इन सभी प्लांट्स की निगरानी के लिए इनके ऊपर थाना प्रभारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के बाद ये सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है। कोरोना महामारीं में ऑक्सीजन की बढ़ी मांग से गैस प्लांट्स पर किसी झगड़े की आशंका को देखते हुए सुरक्षा मुहैया करवा रही है।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से इन गैस प्लांट्स पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पुलिस प्लांट संचालकों और मैनेजरों से संपर्क बनाकर भी रख रही है. इसके अलावा संबंधित थाने की चेतक दिन में दो बार इन सभी गैस प्लांट्स पर राउंड लगाकर चेक भी करती नजर आ रही है।