शब्द रंग कविता चित्र सृजन शिविर का आयोजन
उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से एक दिवसीय शब्द रंग कविता चित्र सृजन शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान लगभग 25 चित्रकारों ने प्रदेश के ख्यातनाम कवियों की चुनिंदा कविताओं पर चित्र बनाये। अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि शब्द रंग योजना के तहत यह आयोजन किया गया जिस के उद्घाटन के…
