उदयपुर। जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा बुधवार को चारगदिया पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। यात्रा के दौरान जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए समस्याएं जानी। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि कतिपय लोगों ने सरकारी चरनोट जमीनों पर अतिक्रमण कर रखा हैं उनको हटाया जाएं और सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। इसके अलावा ग्रामीणों ने आवास योजना, पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा आदि योजनाओं में लाभ नहीं मिलने की भी समस्याएं बताई। गोपालपुरा में श्मशान के लिए जमीन चिन्हित करने, गांव में रोड लाइट की व्यवस्था की मांग की।
बड़े गांवों में तो घर-घर पानी, हमारे क्यों नहीं
पंचायत क्षेत्र के कुछ गांवों में घर-घर पानी की व्यवस्था की जा रही है।जबकि ढाणियों में महिलाओं को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। महिलाओं ने दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को बताया कि पंचायत के बड़े-बड़े गांव में घर-घर पानी आ रहा हैं, लेकिन सरकार हमारे यहां ऐसी व्यवस्था नहीं कर रही है। हमें पानी के लिए घर से दूर जाना पड़ता है। वहीं महिलाओं ने बताया कि महिलाओं के लिए भी कोई रोजगार की व्यवस्था की जाएं ताकि हमें भी आय हो सकें। महिलाओं ने बिजली, पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। यात्रा चारगदिया पंचायत के फोजवड़ली, गोपालपुरा, गाडरियावास, चारगदिया, निमड़ी की गाडरियावास, निमड़ी गांव में पहुंची।
बड़गांव पंचायत के गांवों में जायेगी यात्रा
जन संवाद यात्रा गुरूवार को बड़गांव पंचायत के विभिन्न गांवों में जायेगी। गुरूवार शाम 4 बजे खिमा का खेड़ा से शुरू होकर रामपुरा, पिपली का सोना, बांसलिया, गणेशपुरा, बंजारा बस्ती कीर की चौकी, बंजारा बस्ती बाराकोटा और बड़गांव पहुंचेगी। वहीं 4 अगस्त को यात्रा हींता पंचायत, 5 अगस्त को केदारिया पंचायत के विभिन्न गांवों में जायेगी।