आवास योजना और खाद्य सुरक्षा का इंतजार करते थक गई हैं आंखें

आवास योजना और खाद्य सुरक्षा का इंतजार करते थक गई हैं आंखें

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा शुक्रवार को बग्गड़ पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। इस दौरान जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने ग्रामीणों से संवाद कर क्षेत्र की समस्याएं जानी। इस दौरान एक बुर्जुग बोला कि साहब आवास योजना और खाद्य सुरक्षा में काफी समय से आवेदन कर रखा हैं लेकिन अभी तक लाभ नहीं मिल पाया, इंतजार करते-करते आंखें थक गई है। इस पर रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल थोथी घोषणाएं करती हैं गरीब जनता परेशान हैं लेकिन ये बस टीवी-मोबाइल पर वाहवाही लूटने में रहेंगे।

कीचड़ और सड़क से परेशान

जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि गांवों में कीचड़ और सड़क से परेशान है। पेयजल के लिए भी घर से दूर जाकर लाना पड़ता हैं, पानी निकासी के लिए नालियां भी नहीं बनी हुई है। दीपेन्द्र कुंवर ने कहा कि सरकार केवल बातों के अलावा कुछ नहीं कर रही हैं, आमजन का दुख सुनने वाला कोई नहीं है।

आवास योजना और खाद्य सुरक्षा का इंतजार करते थक गई हैं आंखें

बग्गड़ में स्कूल भवन और खेल मैदान की मांग

बग्गड़ पंचायत में जन संवाद यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बग्गड़ पंचायत मुख्यालय होने के बावजुद उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय जैसे भवन में चल रहा है। यहां कमरों की कमी की वजह से बच्चों को खासी परेशानी होती है। वहीं युवाओं ने बताया कि खेल मैदान के लिए जगह हैं लेकिन सरकार यहां मैदान को विकसित कर दे तो काफी खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। यात्रा बग्गड़ पंचायत के विभिन्न गांव नारजी तलाई, अन्यातलाई, बहेड़ा, बग्गड़, हरकावास, देवी का तालाब, विलकावास, बीड़, खुमानपुरा, तलाई, रावतपुरा, मनोहरपुरा, ढाणी, डांग, मांसिंगपुरा में पहुंची।

वाना-बरोड़िया पंचायत में यात्रा

जन संवाद यात्रा शनिवार को वाना-बरोड़िया के विभिन्न पंचायत में जायेगी। जिसमें आरामपुरा, वाना, भीलों की कुई, मेनपुरिया, खड़ौदा, अगोरिया, चंदाखेड़ा, छपरा, बरोड़िया में जायेगी। यात्रा के दौरान खेरोदा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश जैन, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, पारस नागौरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *