उदयपुर। जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा एक अगस्त से पुनः शुरू होगी। प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा ने बताया कि जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर 6 जून से वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से संवाद करके उनके क्षेत्र, गांव की समस्याओं को जान रहे है। इसके तहत एक अगस्त से पुनः यात्रा शुरू होगी। जिसमें एक अगस्त को धारता, 2 अगस्त को चारगदिया, 3 अगस्त को बड़गांव, 4 अगस्त को हींता, 5 अगस्त को केदारिया पंचायत के विभिन्न गांवों में जन संवाद यात्रा जायेगी।