उदयपुर। विप्र वाहिनी उदयपुर के तत्वावधान में आगामी रविवार 20 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे शहर के हिरणमगरी स्थित स्वागत वाटिका में प्रो.गौरव वल्लभ, चिन्तक, विचारक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
विप्र वाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि सनातन पाठशाला में प्रशिक्षणार्थियों को शास्त्र के साथ शस्त्र प्रशिक्षण की शिक्षा दीक्षा भी दी जाएगी। इसकी शुरुआत सर्वप्रथम आत्मरक्षा प्रशिक्षण,मार्शल आर्ट, जूडो कराटे से की जाएगी।
सनातन धर्म शिक्षा स्वामी गोविंद देव गिरी की शिष्या प. सं. सन्तोष दीदी द्वारा, ध्यान गीताव्रती डॉ. शीतल जोशी दीदी द्वारा, महर्षि मनु के अनुसार वाणी वैशिष्ट्य पर डॉ. रेनू पालीवाल द्वारा, प्रेरक गीत अभ्यास पण्डित कमलेश वैष्णव द्वारा और आत्म रक्षा और मार्शल आर्ट प्रशिक्षण किशन वंदे द्वारा दिया जाएगा।
संस्कार पुरोहित डॉ.भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस निःशुल्क रविवारीय सनातन धर्म शिक्षा की पाठशाला में भाग लेने हेतु सर्व समाज के सभी वर्ग भाग ले सकते हैं।