उदयपुर। विप्र वाहिनी उदयपुर के तत्वावधान में शहर के हिरणमगरी स्थित स्वागत वाटिका में रविवार को आयोजित निःशुल्क सनातन पाठशाला में स्वतंत्रता दिवस विशेष अवसर पर भारत देश को एक पूर्ण विकसित राष्ट्र एवं “विश्व गुरु” बनाने हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया।
विप्र वाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि सिंघानिया यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. अशोक आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई पाठशाला में मोटिवेशनल स्पीकर आशीष सिंहल ने राष्ट्र प्रथम विषय पर उद्वोधन में नवीन पीढ़ी को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने हेतु राष्ट्र भक्त, चरित्रवान और पराक्रमी बनाने हेतु शिक्षा, प्रेरणा और अवसर प्रदान करने हेतु आह्वान किया।
डॉ. रेनू पालीवाल द्वारा राष्ट्रीयता की भावना का उदगम वेद और स्मृतियां विषय पर वेद मंत्रों में राष्ट्र हित हेतु कर्तव्यों पर प्रेरक वार्ता प्रस्तुत की गई। आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका दिव्या सिंहल द्वारा ध्यान का अभ्यास करवाया गया।
ज्योतिषाचार्य डा.अखिलेश शर्मा द्वारा पंचाग देखने का क्रियात्मक प्रशिक्षण देते हुए गर्भस्थ शिशु के क्रमिक विकास में ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. अशोक आचार्य ने कहा कि हर उम्र के वर्ग के लिए उपयोगी यह पाठशाला सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
संस्कार पुरोहित डॉ.भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि से विप्र वाहिनी द्वारा आयोजित इस रविवारीय संस्कार पाठशाला में सर्व समाज के सभी वर्ग निःशुल्क प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक निःशुल्क भाग ले सकते हैं। इस अवसर पर विप्र वाहिनी के भूपेश चौबीस प्रदीप शर्मा प्रभात आमेटा प्रशांत त्रिवेदी आकाश आचार्य लोकेश भारती इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।