उदयपुर। साहब तीन साल पहले बनी सड़क पर क्रेशर गिट्टी से डम्पर गुजरते हैं जिससे पूरी सड़क ही टूट करके गायब हो गई है। हमारी रोड से इन डम्परों की आवाजाही को बंद किया जाएं। ये बात जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा के दौरान बड़गांव पंचायत के खिमाखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर को बताई। इस पर भीण्डर ने कहा कि खनन विभाग से बात करके पुनः रोड बनायेंगे और डम्परों की आवाजाही को रुकवायेंगे। जन संवाद यात्रा बड़गांव पंचायत के खिमाखेड़ा, रामपुरा, पिपली का सोना, बांसलिया, गणेशपुरा, विजयामगरी, बंजारा बस्ती, बड़गांव आदि गांवों में पहुंची।
सरकार ने गांवों में कुछ काम नहीं किया – भीण्डर
जन संवाद यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनने के दौरान भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 सालों में कोई काम नहीं किया है। जहां-जहां जा रहा हूं वहां सभी ग्रामीण यहीं बता रहे हैं कि सरकार ने कोई काम नहीं किया। इससे साफ जाहिर हैं कि कांग्रेस सरकार केवल थोथी घोषणाओं की किताब है। इसके अलावा कुछ नहीं। जन संवाद के दौरान लोगों ने सड़क, पानी, बिजली, पेंशन, आवास आदि की समस्याओं से अवगत करवाया।
केलों से भीण्डर को तौला
जन संवाद यात्रा के दौरान बांसलिया गांव में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर को ग्रामीणों ने केलों से तौला। यहां पर भीण्डर को केलों से तौल करके फिर केले सभी को वितरित किये गये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
हमारे नहीं आ रहे आवास, क्या करें अब
जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को बताया कि काफी समय से आवास योजना में फॉर्म भर रखें लेकिन अभी तक स्वीकृत हुए है। इस पर दीपेंद्र कुंवर भीण्डर ने कहा कि सरकार गरीबों की पीड़ा को सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। महिलाओं ने पेंशन, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से भी अवगत करवाया। जन संवाद यात्रा के दौरान सुरेश खटीक, इकाई अध्यक्ष बाबुलाल कीर, राजु बंजारा, जगदीश रावत, लेहरु जोगी, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, कुंथवास मण्डल अध्यक्ष नाहरसिंह शक्तावत, ऊंकार नार्ई, मोहब्बत सिंह, हिम्मत सिंह, बाबुलाल कीर, गंगाराम कीर, हीरालाल रावत, अमर चंद जाट, मांगीलाल प्रजापत, नाना लाल कीर, हुकमीचंद कुमावत, नारायण सिंह विजयामगरी आदि उपस्थित थे।
आज हींता पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंचेगी यात्रा
जन संवाद यात्रा शुक्रवार को हींता पंचायत के लालपुरा, माल खेड़ा, रामा की भागल, आयलों की भागल, शक्तावतों का खेड़ा, भगवानपुरा, डांग, गाडरियावास, बांडामंगरा, हींता, वरणी गांव में जायेगी। 5 अगस्त को केदारिया पंचायत के विभिन्न गांवों में जायेगी।