किसानों को 24 घंटे दो बिजली, नहीं तो खत्म हो जायेगी फसल – भीण्डर

किसानों को 24 घंटे दो बिजली, नहीं तो खत्म हो जायेगी फसल - भीण्डर

उदयपुर। वल्लभनगर के पूर्व विधायक व जनता सेना संरक्षक रणधीर सिंह भीण्डर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि बारिश कम होने से किसान परेशान हैं और जिन किसानों के सिंचाई की व्यवस्था हैं तो वहां बिजली नहीं है। सरकार इस समय अगर किसानों को 24 घंटे बिजली दे देगी तो फसलें बच जायेगी।

पूर्व विधायक भीण्डर ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में बताया कि इस बार बिपरजॉय तुफान के चलते मेवाड़ में अच्छी बारिश होने से किसानों ने जल्दी बुवाई कर दी। लेकिन अब फसलें सुखने लगी हैं, बारिश कहीं आस-पास भी नजर नहीं आ रही है। मेवाड़ के किसान मायूस होकर बैठे हैं, लेकिन कई किसानों के कुंओं में पानी हैं पर बिजली टूकड़ों-टूकड़ों में मात्र पांच घंटे ही आती है। इसलिए किसानों को 24 घंटे बिजली देने का आदेश कर देंगे तो कई किसानों की फसल बच जायेगी, नहीं तो किसान बर्बाद हो जायेंगे। सरकार ऐसे संकट के समय में किसानों के हित में बड़ा फैसला करें तो अच्छा रहेगा नहीं तो फिर भगवान ही किसानों की फसल बचा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *