राहुल गांधी की 9 को मानगढ़ धाम यात्रा, रंधावा, डोटासरा लेंगे उदयपुर में तैयारी बैठक

सूरत राहुल गांधी की 9 को मानगढ़ धाम यात्रा, रंधावा, डोटासरा लेंगे उदयपुर में तैयारी बैठक

उदयपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगढ़ धाम में प्रस्तावित आमसभा को लेकर 1 अगस्त को उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित सुवालका भवन में तैयारी बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजस्थान सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह, काजी निजामुद्दीन, उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट एवं प्रमुख नेता मानगढ़ धाम आम सभा के बारे में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से तैयारी के संबंध में चर्चा करेंगे।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि रंधावा डोटासरा 1 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे हवाई जहाज द्वारा उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से उदयपुर सर्किट हाउस आयेंगे जहां पर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत होगा। तत्पश्चात हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित सुवालका भवन में बैठक लेंगे जिसमें उदयपुर राजसमंद चित्तौड़ जिले के नेतागण भाग लेंगे। सभी यहां से बांसवाड़ा प्रस्थान करेंगे जहां पर बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ के नेताओं की बैठक लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। आम सभा स्थल मानगढ़ धाम का मौका मुआयना भी करेंगे। उदयपुर रात्रि विश्राम के बाद 2 अगस्त को प्रातः हवाई जहाज द्वारा जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *