उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से एक दिवसीय शब्द रंग कविता चित्र सृजन शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान लगभग 25 चित्रकारों ने प्रदेश के ख्यातनाम कवियों की चुनिंदा कविताओं पर चित्र बनाये।
अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि शब्द रंग योजना के तहत यह आयोजन किया गया जिस के उद्घाटन के अवसर पर मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष रमेश बोराणा, ललित कला अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष बिनाका जेश मालू उपस्थित रहे। समापन सत्र में केंद्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली के उप सचिव और प्रख्यात कवि कुमार अनुपम ने कलाकारों के साथ उनकी कृतियों को लेकर संवाद किया। कार्यक्रम का संयोजन चेतन अध्यक्ष ने किया।