उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा गुरूवार को खेरोदा पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। इस दौरान जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने ग्रामीणों से संवाद करके उनके क्षेत्र की समस्याएं जानी। ग्रामीणों ने बताया कि खेरोदा से भीलवाड़ा के लिए कई वर्षों से चली आ रही रोडवेज को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है। उपचुनाव में वोट लेने के लिए 15 दिन रोडवेज चलाई थी और कांग्रेस के जीतते ही फिर से रोडवेज बंद कर दी। इस पर भीण्डर ने कहा कि ये कांग्रेस का एक उदाहरण नहीं हैं ऐसे कई उदाहरण है। ये केवल डिस्प्ले की सरकार जो बड़े-बड़े विज्ञापनों से वाहवाही लूट रही हैं लेकिन जनता के लिए काम कुछ नहीं कर रही है।
रोडवेज ही नहीं तो रियायत का क्या करें
जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने रोडवेज में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत छूट जरूर कर दी, लेकिन सड़क पर रोडवेज ही नहीं मिल रही तो छूट का क्या करेंगे। खेरोदा से भीलवाड़ा तक प्रतिदिन रोडवेज जाती थी, लेकिन इस कांग्रेस सरकार ने उसको बंद कर दिया। उदयपुर के लिए भी पहले दिनभर रोडवेज मिलती थी लेकिन अब केवल 4-5 रोडवेज ही मिलती है। इस पर दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खाने के दांत और दिखाने के दांत अलग-अलग हैं और ये कभी भी जनता का भला नहीं कर सकते है।
रामाखेड़ा में फैला हुआ हैं कीचड़
खेरोदा पंचायत के रामाखेड़ा गांव में सड़क नहीं होने की वजह से गांव में कीचड़ फैला होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कई दफा मांग करने के बाद भी सड़क को दुरस्त नहीं कर रहे है। इसके अलावा खेरोदा व अन्य गांव में कई जगह कीचड़ फैला हुआ है। यात्रा के दौरान लोगों ने पानी, बिजली, सड़क, पेंशन, राशन सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। जन संवाद यात्रा खेरोदा पंचायत के आरिया खेड़ा, रामाखेड़ा, चंदाखेड़ा, रेलवे स्टेशन खेरोदा, गुलाब नगर, कालबेलिया बस्ती, गमेती बस्ती, खेरोदा स्कूल रोड शिव मन्दिर, राड़ा जी बावजी गायरी समाज, दोला बावजी मण्डी, होली चौक खेरोदा में यात्रा पहुंची। इस दौरान खेरोदा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश जैन, खेरोदा सरपंच तरुणा गर्ग, खेरोदा इकाई अध्यक्ष बसंती लाल खेरोदिया, प्रदेश युवा महामंत्री बद्रीलाल जाट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बसंती लाल पोखरना, युवा इकाई अध्यक्ष अमित सेन, युवा मण्डल अध्यक्ष पुष्कर साहु, युवा मोर्चा प्रभारी भगवान सिंह राठौड़, युवा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह राणावत, रवि गर्ग, लालचंद मीणा, प्रधान हरिसिंह सोनीगरा आदि उपस्थित थे।
बग्गड़ पंचायत में जायेगी यात्रा
जन संवाद यात्रा शुक्रवार को बग्गड़ पंचायत के विभिन्न गांवों में जायेगी। जिसमें नारजी तलाई, अन्यातलाई, बहेड़ा, बग्गड़, हरकावास, देवी का तालाब, विलकावास, बीड़, खुमानपुरा, तलाई, रावतपुरा, मनोहरपुरा, ढाणी, डांग, मांसिंगपुरा आदि गांवों में जायेगी। 19 अगस्त को यात्रा वाना-बरोड़िया पंचायत के विभन्न गांवों में पहुंचेगी।