सीकर। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र लिखते हुए सीकर को नगर निगम बनाए जाने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने पत्र में सीकर के संभाग बनाए जाने तथा सीकर में आधारभूत सुविधाओं तथा अवसंरचनात्मक सुविधाओं के विकास के लिए अन्य संभागों की तरह ही सीकर को भी नगर निगम बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा ताकि सीकर में विकास की गति तेज हो सके।