सीकर। केंद्र सरकार द्वारा सीकर-झुँझुनु में कुम्भाराम लिफ़्ट से पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए बजट स्वीकृति पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार और धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में अजमेर में महा-जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत 31 मई 2023 को राजस्थान से की। प्रधानमंत्री ने इससे पूर्व ही राजस्थान के सीकर एवं झुँझुनु ज़िलों की जनता के लिए लगभग 8000 करोड़ रूपये का बजट जल जीवन मिशन हेतु स्वीकृत किया गया, जिससे इन ज़िलों को पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।
तिवाड़ी ने कहा कि वे सीकर से विधानसभा सदस्य रहने के दौरान उन्होंने शेखावाटी क्षेत्र की पानी की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया। 18 दिसम्बर 2022 को सीकर के रामलीला मैदान में उनके 75 वें जन्मदिवस पर 2 बड़ी घोषणाएँ की थी, एक सीकर को संभाग बनाया जाए दूसरी शेखावाटी क्षेत्र के पेय एवं सिंचाई जल के लिए प्रयत्न करेंगे।
तिवाड़ी ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा में 21 दिसम्बर 2022 को शेखावाटी क्षेत्र की जल समस्या का मुद्दा उठाया, जिस पर माननीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी ने जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र को पेय जल मिल सकेगा। उसके बाद सुजला शेखावाटी समिति का गठन किया। सुजला शेखावाटी समिति द्वारा 2 मई 2023 को माननीय राज्यपाल महोदय, राजस्थान को शेखावाटी क्षेत्र की जल समस्या से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन दिया। इसके उपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 30 मई 2023 को इस कार्य के लिए लगभग 8000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी, जो बहुत बड़ा कार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए सुजला शेखावाटी समिति से आग्रह किया कि शेखावाटी क्षेत्र को नहरी पानी से जोड़े जाने के अभियान पर निरंतर कार्य करते रहें।