सीकर। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को सीकर में प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने और भाजपा की आगामी रणनीति के सम्बंध में मीडिया कर्मियों को सम्बोधित किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के सुशासन की उपलब्धियों की पुस्तक सीकर के प्रबुद्धजनों को भेंट कर मोदी सरकार की उपलब्धियाँ बतायी। तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में प्रारम्भ की गयी विभिन्न जनहित से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे इन योजनाओं के माध्यम से देश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है, चाहे वह प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हो, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना हो और भी कई सारी योजनाएँ जो मोदी सरकार में पिछले 9 वर्षों में आमजन की सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा के लिए चलायी गई।
तिवाड़ी ने बताया कि कैसे पिछले 9 वर्षों में मोदी कार्यकाल के बाद देश विकास की नित नयी ऊँचाइयों को छू रहा है। तिवाड़ी ने इन उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने हेतु इन प्रबुद्धजनों संकल्प दिलाया। तिवाड़ी ने सीकर प्रवास पर अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।