गहलोत सरकार के बड़े-बड़े दावे, गांवों में साबित हो रहे हैं खोखले

WhatsApp Image 2023 07 11 at 7.28.10 PM e1689084516548

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा मंगलवार को कुण्डर्ई पंचायत क्षेत्र में पहुंची। यहां वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने लोगों से संवाद किया, जिसमें लोगों ने बताया ना तो बिजली बिलों में कोई सब्सिडी मिली और ना ही घरेलू गैस में मिली। इस पर भीण्डर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गहलोत सरकार तो रोजाना बड़े-बड़े विज्ञापन देकर दावे कर रही हैं कि लाखों लाभार्थियों को लाभ दे दिया है। लेकिन धरातल पर जाने पर पता चल रहा है कि गहलोत सरकार के दावे खोखले है। ग्रामीणों ने इसके अलावा सड़क, पेयजल, पुलिया, श्मशान आदि की समस्याएं बताई।

पानी के लिए जाना पड़ता हैं घर से दूर

जन संवाद यात्रा के दौरान दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को महिलाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें महिलाओं ने बताया कि पेयजल के लिए घर से दूर जाना पड़ता है। बारिश के दौरान गांव में कच्चे रास्तों पर कीचड़ हो जाता है। इसके अलावा पेंशन, राशन आदि समस्याओं से भी अवगत करवाया।

WhatsApp Image 2023 07 11 at 7.28.11 PM

आज सवना पहुंचेगी यात्रा

जन संवाद यात्रा बुधवार को सवना पंचायत के छेला आम्बा, निचला सेमलिया, सुंदरपुरा, उपला सेमलिया, झिरिया, वास तालाब, रामेला, लखमेला (सिंहाड़), रोजड़ी फला, काबरा (सिंहाड़), खानातलाब, भादीवेला, ओजालाफला, पनवा, केरवा, आलुखेड़ा, उमरनाडा(पाणुंद), सिसोदिया का गुड़ा, समेलखुर्द, सवना गांव में जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *