जीण भवानी का नो दिवसीय शारदीय नवरात्री महोत्सव

जीण भवानी का नो दिवसीय शारदीय नवरात्री महोत्सव

जयपुर। शक्ति स्वरूपा आदिशक्ति माँ जीण भवानी का तृतीय नो दिवसीय नवरात्री महोत्सव इस बार बानीपार्क में शिवमार्ग स्तिथ श्रीराम कुटीर में मनाया जा रहा है। आदिशक्ति जीण माँ मानव सेवा संघ समिति जयपुर के पदाधिकारी कृष्ण कुमार दुसाद, हरिप्रसाद अग्रवाल, नरेश खदरिया, आत्माराम मोदी, जगदीश सोनी ने बताया की शारदीय नवरात्री पर्व में इस वर्ष मैया जीण भवानी का नो दिवसीय शारदीय नवरात्री महोत्सव विशेष अनुष्ठान के साथ मनाया जा रहा है।

प्रतिदिन जीण भवानी का संगीतमय श्री जीण शक्ति मंगलपाठ अलग अलग कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। मैया के उत्सवों में भजनों की प्रस्तुति घनश्याम सिंह द्वारा दी गई। प्रतिदिन इस कार्यक्रम में डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है। कृष्ण कुमार दुसाद के अनुसार नो दिवसीय विशेष अनुष्ठान में रात्रि 8 बजे से 9 कुण्डीय यज्ञ में आहुतियां दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *