जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम वीनू गुप्ता ने विधानसभा चुनाव और चुनाव आचार संहिता को देखते हुए अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण और ओवर लोडिंग रोकने के लिए खास फोकस करते हुए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों के कारण जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, माइंस अधिकारियों व अन्य संबंधित विभागों के चुनाव कार्यों में व्यस्तता को देखते हुए माइंस माफिया की अधिक सक्रियता की संभावना को देखते हुए विभाग को अधिक विजिलेंट होना होगा।
एसीएस माइंस वीनू गुप्ता सोमवार को डीएमजी ताराचंद मीणा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माइंस विभाग व आरएसएमएम के फील्ड अधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रही थी। उन्होंने बताया कि मीडिया व अन्य माध्यमों से अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी सामने आ रही है। उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों के संवेदनशील क्षेत्रों टोंक, नीम का थाना, गोटन, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, उदयपुर, बांसवाड़ा, बिजौलियां, जालौर, कोटा झालावाड़ सहित संवेदनशील क्षेत्रों के अधिकारियों से की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंनेे वज्जू आदि क्षेत्रों में जिप्सम के अवैध खनन परिवहन रिपोर्ट की और ध्यान दिलाते हुए सख्त कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियां बरदाश्त नहीं की जाएगी।
एसीएस गुप्ता ने डीएमएफटी के क्रियान्वयन को और अधिक सरल व सहज क्रियान्वयन की दृष्टि से प्रक्रिया के सरलीकरण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों पर कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों व कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निदेशक माइंस को जिला कलक्टरों से समन्वय बनाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को भी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।
निदेशक माइंस ताराचंद मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा खनन माफियाओं के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही पर फोकस करने के निर्देश देने के साथ ही मुख्यालय स्तर पर मोनेटरिंग की वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को रात्रिकालीन चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए विभाग द्वारा प्रोएक्टिव रोल निभाते हुए राउण्ड द क्लॉक कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस योगेन्द्र सिह सहवाल ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
वीसी में संयुक्त शासन सचिव नीतू बारुपाल, अतिरिक्त निदेशक ओपी जैन, जयपुर बीएस सोढ़ा, ओएसडी महावीर मीणा, एसजी संजय गोस्वामी, अतिरिक्त निदेशक उदयपुर व जोधपुर महेश माथुर, एसएमई विजिलेंस एनएस शक्तावत एसएमई जयपुर प्रताप मीणा, एनके वैरवा, अजमेर पीआर आमेटा, कोटा अविनाश कुलदीप, राजसमंद बारेगामा, जोधपुर धर्मेन्द्र लोहार, भीलवाड़ा एके नंदवाना, बीकानेर भीम सिंह, राजसमंद बारेगामा, एमई जयपुर श्रीकृष्ण शर्मा, भीलवाड़ा जिनेष हुमड, बिजौलिया प्रकाश माली, भरतपुर मंगल, जालौर राजेन्द्र चौधरी, एएमई टोंक संजय शर्मा, नीम काथाना, कोटपूतली, करौली, झालाव़ाड़ सहित अधिकारियों से फीड बैंक लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।