राष्ट्रीय एकता दिवस व सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर

- आरएसजीएल के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा एकता व सत्यनिष्ठा की शपथ

0
243
राष्ट्रीय एकता दिवस व सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर

जयपुर। राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस के अधिकारयों व कार्मिकोें ने राष्ट्रीय एकता दिवस व सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अंखड़ता और सत्यनिष्ठा की शपथ ली। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रण्वीर सिंह ने अधिकारियों व कार्मिकों को एकता, अंखडता और आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार मुख्त व सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई।

एमडी रणवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता व आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी देशवासियों को योगदान देने की आवश्यकता है वहीं जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों की पालना का संकल्प और पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे दिन प्रतिदिन के जीवन का अंग बनना चाहिए।

इस अवसर पर डिप्टी जनरल मैनेजर सीएनपी विवेक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर जारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश, डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, सीएफओ दीप्तांशु पारीक ने सीवीसी के संदेश का वाचन किया।

इस अवसर पर डीएम गगनदीप राजोरिया, सीएस रविशंकर अग्रवाल, पीआर प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, लोकेश शर्मा, अजय चौहान, शुभम शर्मा, चेतन, दामोदर, मनीष व जय आदि ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here