वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा अमृता प्रीतम पोयट्री पुरुस्कार से सम्मानित

0
168
वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा अमृता प्रीतम पोयट्री पुरुस्कार से सम्मानित

जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा को अमृता प्रीतम पोयट्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान उनके द्वारा स्त्रियों और उनके मुद्दों पर लिखी गई कविताओं के लिए प्रदान किया गया है।राजस्थान चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के भैरोंसिंह सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मणिमाला शर्मा को मैडल, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

विश्व रचनाकार मंच और अंतरराष्ट्रीय महिला मंच के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थापक और साहित्यकार राघवेंद्र ठाकुर थे और कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ कवयित्री एवं बाल साहित्यकारा सुशीला शर्मा थी। ग़ौरतलब है कि मणिमाला पत्रकारिता के साथ साथ कविताओं और कहानियों के माध्यम से भी समय समय पर अपने विचार सबके सामने रखती रहती हैं।

समारोह में अमृता प्रीतम कवयित्री विशेषांक का भी लोकार्पण किया गया। इस विशेषांक में कई राज्यों की महिला रचनाकारों की रचनाओं का संकलन किया गया है। समारोह में राजस्थान के अलावा देश के दूसरे राज्यों से भी लेखक और साहित्यकार शामिल हुए थे। समारोह में वरिष्ठ कवयित्रियों के सम्मान के अतिरिक्त देश के कई राज्यों के विशेष चयनित शिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया। समारोह का संचालन कवयित्रीऔर शिक्षाविद अक्षिणी भटनागर और अंजू जांगिड ने सयुंक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here