जयपुर। श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सभा ने जयपुर शहर की ब्राह्मण सीटों पर अपनी दावेदारी जताते हुए भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से नरेंद्र हर्ष को सांगानेर से पार्टी उम्मीदवार बनाने की मांग की हैं। सभा के अध्यक्ष जे पी शर्मा व सचिव किशोर हर्ष ने संघ पृष्ट भूमि के भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता नरेंद्र हर्ष को सांगानेर से चर्चा में चल रहे सभी दावेदारों से मजबूत बताते हुए कहा हैं कि इन्हें ब्राह्मणों के साथ सिंधी, पंजाबी, जाट, एससी, एसटी सहित लगभग सभी समुदायों का समर्थन हासिल हैं। हर्ष की उम्मीदवारी से भाजपा की रिकॉर्ड मतों से जीत सुनिश्चित हैं।
राजनीति के साथ सामाजिक एवं धार्मिक रूप से सक्रिय नरेंद्र हर्ष सांगानेर के पावलिया गांव में लंबे समय से असहाय गायों के लिए राधाबिशन गौशाला का संचालन कर रहे हैं। हर्ष कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। भाजपा के मीडिया विभाग में पदाधिकारी रह चुके नरेंद्र हर्ष सांगानेर एयरपोर्ट अथोरिटी के नामित सदस्य भी हैं। गत विधानसभा चुनावों में भी नरेंद्र हर्ष भाजपा टिकट के सांगानेर से सशक्त दावेदारों में से थे।