जयपुर। राजधानी में गरबा और डांडिया महोत्सव की चल रही धूम के मध्य रविवार को विप्र समाज के लोगों ने देर रात तक डांडिया खनकाएं। मौका था विप्र फाउंडेशन जयपुर महानगर की ओर से सिविल लाइंस के पास सोडाला स्थित बाल निवास में आयोजित नृत्यमंजरी गरबा महोत्सव का।
कार्यक्रम में विप्र समाज के उपस्थित लोगों ने मां दुर्गा के भक्ति गीतों पर जमकर डांडिया खनकाए और गरबा नृत्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा , ब्राह्मण नेता एस डी शर्मा, राधेश्याम जैमनी, आर ए एस पंकज ओझा, विप्र फाउंडेशन जोन प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, पर्यवेक्षक उमेश तिवाड़ी सहित अनेक गणमान्यजन अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा इससे आपसी मेलजोल बढ़ता है और एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियां में लोगों का चयन कर पुरस्कृत किया गया।
जिला जयपुर के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में टीवी कलाकार नवीन शर्मा व भजन गायक ऋतु पांडे ने शानदार प्रस्तुति दी। विप्र फाउंडेशन जिला जयपुर के महामंत्री कमल शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन जयपुर जिला कार्यकारिणी के हरिकिशन शर्मा, गोपाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राजकुमार प्रधान, हर्ष कौशिक, राजेश शर्मा, सुनील सारस्वत,संजय अवस्थी, पंकज शर्मा, रविन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, मयंक शर्मा, राकेश शुक्ला, हेमंत सारस्वत, कपिल शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश शर्मा, निरंजन शर्मा, देशबंधु शर्मा, अनिकेत शर्मा, सिद्धार्थ जोशी, दिलीप दीक्षित, राम प्रकश, युगराज शर्मा की टीम ने आयोजन को भव्य बनाने में योगदान दिया।