
यूटीबी कार्मिको ने किया स्वास्थ्य भवन का घेराव
जयपुर। यूटीबी कार्मिको ने विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया। संगठन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत जीएनएम एएनएम फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन लेव सहायक रेडियोग्राफर कैडर बनाकर संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल से वार्ता के बाद भी…