उदयपुर। आहुति सेवा संस्थान एवं क्रांति जागरण के तत्वावधान में इस दीपावली पर एक अनूठी पहल करते हुए कार्यक्रम संयोजक विभूति शर्मा ने बताया कि उदयपुर की झुग्गी झोपड़ियों व सेवा बस्ती में रहने वाले निर्धन व असहाय बच्चों की सहायतार्थ उनके लिए मिठाई, दीपक,पटाखों का पैकेट वितरित किये जायेंगे।
आहुति संस्थान के अध्यक्ष डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि उदयपुर वासी इस पावन कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
क्रांति जागरण के प्रधान संपादक विवेक पाराशर ने बताया कि उदयपुर शहर के हिरन मगरी सेक्टर 4 स्थित स्वागत वाटिका में संपर्क कर इस मुहिम से जुड़कर इस दिवाली को सार्थक दिवाली के रूप में बना सकते हैं।