Blood Donation Camp : उत्साह के साथ युवाओं ने किया रक्तदान

Blood Donation Camp

जयपुर। कोरोना काल में जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता पड़ रही है। राज्य में लगे लॉकडाउन के कारण युवा चाहकर भी रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं। ‘पहले रक्तदान फिर वैक्सिनेशन’ के उद्देश्य से युवा नेता रोहित जोशी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया। रक्तदान शिविर पुष्प गार्डन, झालर वालों की नसियां, बदनपुरा मेन रोड, मंगलम स्कूल के आगे गंगापोल में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में एकत्रित रक्त कोरोना मरीजों की जान बचाने के काम आएगा। शिविर में कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत स्लॉट्स में रक्तदान किया जा रहा है, जिसमें युवा बड़े उत्साह के साथ रक्तदान के लिए आगे आए। वहीं, रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने रक्तदान के लिए युवाओं का हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने मानवता को बचाने के लिए किए गए पुनीत कार्य के लिए युवा नेता रोहित जोशी आभार भी जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *