जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 SST (REET Level-2 SST Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने SST सब्जेक्ट के 4172 हजार पदों के लिए कुल दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। जिन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 3593 अभ्यर्थियों नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र जबकि 658 अभ्यर्थियों टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी।
वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 (REET Level-2 Result) के शेष 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है। शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को ही जारी कर दिया था। जिसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
ऐसे देख सकते हैं REET Level-2 SST Result
- REET Level-2 SST रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- यहां होमपेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Pdf : REET Level-2 SST Result Pdf Download
Read More: RSMSSB REET Mains Level-1: शिक्षक भर्ती लेवल-1 का परिणाम जारी, ऐसे देखे रिजल्ट