RSMSSB REET Mains Level-1: शिक्षक भर्ती लेवल-1 ​का परिणाम जारी, ऐसे देखे रिजल्ट

शिक्षक भर्ती लेवल-1 ​का परिणाम जारी, ऐसे देखे रिजल्ट RSMSSB REET Mains Level-1 RSMSSB कंप्यूटर टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि जारी, Basic 18 और Senior 19 जून को

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती लेवल-1 ​(RSMSSB REET Mains Level-1) का परिणाम जारी कर दिया। 21000 रिक्त पदों पर आयोजित परीक्षा में कुल 41 हजार 546 अभ्यर्थी को RSMSSB ने शाॅर्टलिस्ट किया है। इनमें 38,280 कैंडिडेट्स नॉन टीएसपी, 3266 कैंडिडेट्स टीएसपी क्षेत्र से हैं। कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। लेवल-2 का रिजल्ट 15 जून तक आने की संभावना है।

RSMSSB REET Mains Level-1: शिक्षक भर्ती लेवल-1 ​का परिणाम जारी, ऐसे देखे रिजल्ट
RSMSSB REET Mains Level-1: शिक्षक भर्ती लेवल-1 ​का परिणाम जारी, ऐसे देखे रिजल्ट

RSMSSB बोर्ड ने कराई थी RSMSSB REET Mains Level-1 की परीक्षा

RSMSSB बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती लेवल-1 की परीक्षा (RSMSSB REET Mains Level-1) 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। परीक्षा में कुल 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। बता दे कि सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रिजल्ट अब घोषित हुआ है। हालांकि अब भी REET Mains Level 2 का रिजल्ट आना बाकी है।

Direct Link: REET Result Level 1 2023 

ऐसे देख सकेंगे RSMSSB REET Mains Level-1 रिजल्ट

  1. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. यहां होमपेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक पीडीऍफ़ खुलेगी उसमे अपना रोल नंबर सर्च कर सकते है।
  4. और पूरा रिजल्ट एक दो दिन में बोर्ड वेबसाइट पे अपलोड कर देगा। जहा आप लॉगिन करके रिजल्ट देख सकेंगे।

Direct Link : RSMSSB REET Mains Level-1 Pdf Link 

Read More: RBSE 12th Board Result 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *