पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने सादगी से मनाया जन्मदिन

रमेश मीणा

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना ने शनिवार को गांधीनगर स्थित राजकीय आवास पर सादगी से अपना 59 वां जन्मदिन मनाया।उन्होंने सबसे पहले अपनी माँ केसर देवी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मीणा सपत्नी गोविंददेवजी मंदिर पहुंचे और वहां विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मीणा को जन्मदिन की शुभकामना देने संत महात्मा, कई विधायकों व जनप्रतिनिधि पहुंचे। करौली व उनके निर्वाचन क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में प्रतिनिधि व आमजन बधाई देने आए थे।

रमेश मीणा

पंचायत राज मंत्री ने अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए प्रदेशवासियों सहित सभी का आभार जताया है।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में आमजन से मिले सहयोग और आशीर्वाद के लिए वे कृतज्ञ हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कोराना से आमजन को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लड़ी जा रही लड़ाई में ये शुभकामनाएं मददगार साबित होंगी।

रमेश मीणा

रमेश मीणा
जन्मदिन पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

पंचायती राज मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनके राजकीय आवास पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान , सीएम के ओएसडी पुखराज पराशर, करौली जिला प्रमुख, करौली प्रधान, मंडरायल प्रधान, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। दिनभर उनके आवास पर बधाई देने पहुंचने वालों का ही तांता लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *