कोरोना संक्रमण का ग्राफ और गिरा,सभी जिलों में सौ से कम मामले

जयपुर। राजस्थान से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर विदाई ले रही है। प्रतिदिन तेजी से कोरोना संक्रमितों के ग्राफ और रिकवरी वालों की संख्या बढऩे से राहत की बड़ी सांस पूरे प्रदेश ने ली है,हालांकि मौत आज भी 31 लोगों की हुई।

राज्य के चिकित्सा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में आज 629 मामले ही कोरोना पॉजिटिव के मिले, जबकि 3429 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे। उसके चलते एक्टिव केसों का ग्राफ 15744 पर आ टिका।

सबसे राहत की बात तो यह है कि प्रदेश के सभी जिलों में आज सौ से कम कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए। जयपुर में तो 75 ही रह गए। बारां में तो मात्र एक ही मामला आया। कई जिले ऐसे है जिनमें संख्या दस से भी कम है।

जयपुर के बाद केवल हनुमानगढ़ ही है जहां पचास से अधिक 61 मामले कोरोना संक्रमितों के मिले हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि अगले सप्ताह के भीतर राजस्थान लगभग कोरोना मुक्त हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *