जयपुर। राजस्थान संविदा नर्सेज संघर्ष समिति के द्वारा अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई 2023 के उपलक्ष्य में “Selfie With परिंडा” अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की अभियान के तहत नर्सेज कार्यस्थल अस्पतालों एवं अपने घर आंगन में परिंडे लगाकर आमजन की सेवा की भांति बेजुबान पंछियों का भी सहारा बनेंगे।
अभियान का पोस्टर विमोचन राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा के द्वारा किया गया साथ ही इस मानवीय कार्य में नर्सेज के साथ ही आमजन से भी इस अभियान में जुड़ने की अपील की है। इस अवसर पर राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के महामंत्री हरीसिंह भाटी, ऋषभ शर्मा, राहुल नरूका मौजूद रहे।