आरएसडीसी बनेगी हैण्डलूम बुनकरों – दस्तकारों और आमजन के बीच सेतु

आरएसडीसी बनेगी हैण्डलूम बुनकरों - दस्तकारों और आमजन के बीच सेतु

जयपुर। राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन की सीएमडी नेहा गिरी ने कहा है कि प्रदेश के हैण्डलूम वस्त्र उत्पादों की सहज पहुंच आमजन तक पहुंचाने के समग्र प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जिला कलेक्टरों व विभागाध्यक्षों से भी आग्रह किया है कि सरकारी खरीद में हैण्डलूम उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए।

राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन के सीएमडी पद का हाल ही में कार्यभार संभालने की बाद आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सीएमडी श्रीमती नेहा गिरी ने कहा कि आरएसडीसी को प्रदेश के हथकर्घा बुनकरों व दस्तकारों और आमजन के बीच सेतु का काम करना होगा और बिचौलियों को दूर कर सीधे हैण्डलूम उत्पाद आम जन को उपलब्ध कराने होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हैण्डलूम वस्त्रों खासतौर से रंग संयोजन व शैली की देश दुनिया में पहचान व मांग है।

आरएसडीसी बनेगी हैण्डलूम बुनकरों - दस्तकारों और आमजन के बीच सेतु

सांगानेरी, बगरु, कोटा डोरिया, आकोला, बाड़मेरी, अजरक सहित विभिन्न प्रिंट व डिजाइन की अपनी पहचान है। उन्होंने कहा कि आरएसडीसी को हैण्डलूम बुनकरों व दस्तकारों को आधुनिक तकनीक, बाजार की मांग और विपणन सेवाओं से जोड़कर उनके आर्थिक विकास में भागीदार बनना होगा।

सीएमडी नेहा गिरी ने अधिकारियों को त्यौहारी अवसर पर मेला-प्रदर्शनी और विशेष सेल के रुप में विशेष बिक्री अभियान चलाकर आमजन को भी छूट देकर लाभान्वित करने की कार्ययोजना बनानी होगी। उन्होंने हैण्डलूम दस्तकारों व बुनकरों को भी विश्वास दिलाया कि आरएसडीसी समन्वय बनाते हुए उन्हें साझा मंच उपलब्ध कराएगी ताकि उनके उत्पादों को बाजार मिल सके।

आरएसडीसी के एमडी नायब खान ने विस्तार से संस्था की कार्यप्रणाली, बुनकरों व दस्तकारों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों और विपणन नेटवर्क की जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी व कार्मिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *