Vipra Icon Award 2023: नन्हे मुन्नों ने दिखाए करतब, 51 विप्र हस्तियां सम्मानित

vipra icon award 2023 नन्हे मुन्नों ने दिखाए करतब, 51 विप्र हस्तियां सम्मानित

जयपुर। नन्हे बालक- बालिकाओं ने तलवार भांज शानदार करतब दिखाए। चरी नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। मौका था परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर विप्र फाउंडेशन जयपुर ग्रेटर की ओर से आयोजित समारोह का। सांसद रामचरण वोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, पूर्व उप महापौर मनीष पारीक, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के आतिथ्य में इस समारोह में सामाजिक, व्यवसायिक, पत्रकारिता तथा विविध क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाले 51 विप्र हस्तियों को सम्मानित भी किया गया।

vipra icon award 2023 नन्हे मुन्नों ने दिखाए करतब, 51 विप्र हस्तियां सम्मानित

 

सम्मानित होने वालो में डॉ. भवानी शंकर शर्मा, न्यूरोसर्जन, पिंकसिटी प्रेसक्लब अध्यक्ष राधा रमण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण शर्मा, अध्यक्ष एसएसपी राजस्थान अनिल शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट अनिल शर्मा, एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, प्रो. के.बी. शर्मा प्राचार्य सुबोध कालेज, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर शर्मा, पं. रामगोपाल शर्मा, अशोक अवस्थी, नरेन्द्र हर्ष, राजीव कश्यप, विनोद कुमार शर्मा, नवनीत गौतम अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, शिक्षाविद् दिनकर शर्मा, कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, सुनील सुशीला शर्मा-नेशनल हेड न्यूज इंडिया , नीरज शर्मा-अमर उजाला, दीपक शर्मा-पावर लिफ्टिंग, पूजा शर्मा-गोल्ड मेडलिस्ट, कौसांगी शर्मा-गोल्ड मेडलिस्ट, नेशनल कराटे चैंपियनशिप, प्रतिमा भारद्वाज-विजेता मलिका-ए-ताज घूमर क्वीन-2023, शिफाली राहुल द्विवेदी-सद्भावना लहरिया क्वीन 2022 क्वीन आफ इंडिया, डॉ. मेघेन्द्र शर्मा-शिक्षाविद्, समाजसेवी नवीन शर्मा, फिल्म कलाकार परितिमा शर्मा, एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट भुवनेश शर्मा, एडवोकेट विकास शर्मा, नवीन तिवारी, समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष, जयपुर जिला ग्रेटर विप्र फाउण्डेशन, श्री राम इन्दौरिया-युवा लेखक पत्रकार, एडवोकेट सोमेश शर्मा, पूरणमल शर्मा शिक्षाविद् कवि लेखक, जय वशिष्ठ-पार्षद, पीयूष किराड़ू-पार्षद, अभय पुरोहित-पार्षद, आशीष शर्मा-पार्षद, गिर्राज शर्मा-पार्षद, मुकेश शर्मा ‘काका’-पार्षद, धीरज शर्मा-पार्षद, विनोद शर्मा-पार्षद, अंशु शर्मा-पार्षद एवं राकेश शर्मा, सम्पादक, जन प्रहरी एक्सप्रेस शामिल हैं।

vipra icon award 2023 नन्हे मुन्नों ने दिखाए करतब, 51 विप्र हस्तियां सम्मानित

जयपुर ग्रेटर के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि परशुराम जयंती सप्ताह के तहत रविवार को मानसरोवर स्थित इंडस हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। 25 अप्रैल को राजस्थान भर के कार्यकर्ताओं की संकल्प सभा और महाआरती का कार्यक्रम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *