जयपुर: “विश्व स्वास्थ्य दिवस” 07 अप्रैल शुक्रवार को उपलक्ष्य में राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली नर्सिंग संवर्ग की मैराथन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
कौंसिल रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री का ध्येय निरोगी राजस्थान समृद्ध राजस्थान के क्रम में राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाऐं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना जो कि आम-आवाम के लिए संजीवनी साबित हो रही है सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाऐं जो विश्व स्वास्थ्य दिवस पर “पहला-सुख, निरोगी काया” के उद्देश्यों को साकार कर रही हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया के उद्देश्य को आम-आवाम तक अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अमर जवान ज्योति, जनपथ से स्टेच्यू सर्किल तक 07 अप्रैल को मैराथन एवं 07 अप्रैल से 9 अप्रैल तक राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में निदेशक (जन-स्वास्थ्य) एवं आरएनसी अध्यक्ष डॉ. आर.पी.माथुर, नर्सेज नेता नरेन्द्र सिंह शेखावत, प्यारेलाल चौधरी, मिथलेश टांक, दिलीप तिवाड़ी, ओमप्रकाश स्वामी, पुरूषोत्तम कुम्भज, भूदेव धाकड़, पवन मीना, योगेश यादव, गिरीश शर्मा, राजेन्द्र शेखावत, संदीप यादव, सुनीता धारीवाल, मैरीकुट्टी, डॉ. प्रियंका कटेवा, यशस्वी सहगल, ज्योति कंवर, रम्या, रेणु यादव उपस्थित रहे।