श्रीगंगानगर : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ममता मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय बींझबायला के विद्यार्थियों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार व मुख्य सड़क होते हुए मावड़िया मंदिर तक संपूर्ण की गई। जहां विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पंक्तिबद्ध रूप से भारत के मानचित्र का सीमांकन दर्शाया गया।
जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस अवसर पर नो बैग डे रखा गया और विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक ज्ञान के अलावा कुछ व्यवहारिक बातों को बताया जो राजस्थान को जाने जैसे राज्य की संस्कृति, इतिहास, भूगोल के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र मंडा द्वारा बताया गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान सभी बच्चों को हर घर तिरंगा लहराने हेतु प्रेरित किया गया।