श्रीगंगानगर: लॉरेंस गैंग व सोपू गैंग के दो गुर्गों को हथियार सहित घडसाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से एक मैगजीन, चार कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी आशीष बिश्नोई व संदीप पर विभिन्न थानों में मारपीट, आपराधिक षड्यंत्र रचने, जानलेवा हमला करने ,लोगों को धमकाने ,मारपीट करने सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने जब दोनों हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया, तब आरोपी आशीष बिश्नोई से एक एम. एम पिस्टल मय मैगजीन, 4 जिंदा राउंड 9 एम. एम तथा एक कार बरामद की है। वहीं दूसरे आरोपी संदीप बिश्नोई से 1 एस. एम के.एम.एक मैगजीन, 4 जिंदा राउंड 9 एम. एम, एक थार जीप बरामद की है।
थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि शुक्रवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के दो व्यक्ति हथियारों सहित घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर ज्वाला कॉलोनी में टीम के सदस्यों ने घेरा बनाकर दबिश दी। वहां पर हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस गैंग व सोपू गैंग के गुर्गें आशीष बिश्नोई ( 30) और संदीप बिश्नोई (26) को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बताया कि दोनों अलग-अलग गाड़ियों से कस्बे में दहशत फैलाने के लिए घूम रहे थे और दोनों ही हथियारों से लैस थे। दोनों हिस्ट्रीशीटर इलाके में दहशत फैलाने आए थे। दोनों के खिलाफ जितने भी मुकदमे हैं, सबकी जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।