जयपुर। जयपुर नगर निगम के पूर्व महापौर विष्णु लाटा ने अरुणाचल स्थित परशुराम कुंड पर स्थापित होने वाली 51 फ़ीट ऊंची पंचधातु प्रतिमा के लिए एक लाख एक हजार रुपए का चेक विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों को सौंपा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, जोन उपाध्यक्ष प्यारेलाल शर्मा, जोन प्रभारी विमलेश शर्मा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तरुण भारती मौजूद थे।
इस बीच जयपुर प्रवास पर आए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विप्र फाउंडेशन केंद्रीय परियोजना समिति के चेयरमैंन महावीर प्रसाद शर्मा ने मानसरोवर शिप्रा पथ पर निर्माणाधीन सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भी अवलोकन किया। शर्मा के साथ विमलेश शर्मा, तरुण भारती, प्यारेलाल, पुष्पेन्द्र शर्मा व मंजू शर्मा भरतपुर भी मौजूद थे।