पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ में आयोजित हुआ किसान पशुपालन एवं कृषि मेला

पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ आयोजित हुआ किसान पशुपालन एवं कृषि मेला

श्रीगंगानगर: पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) में किसान पशुपालन एवं कृषि मेला आत्मा योजना एवं पशु विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नवोदय स्कूल के प्रधानाचार्य रामअवतार बुरड़क के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा बैंड बजाकर मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ.राजकुमार बेरवाल ने आए हुए मुख्य अतिथि सौरव स्वामी I.A.S.जिला कलेक्टर (श्रीगंगानगर) का साफा पहनाकर आभार एवं स्वागत व्यक्त किया और विशिष्ट अतिथि अरविंद जाखड़ (अतिरिक्त जिला कलेक्टर), संदीप कुमार (SDM) (सूरतगढ़) का गुलदस्ता व सम्मान प्रतीक भैंटकर सम्मानित किया।

सौरव स्वामी जिला कलेक्टर ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 प्रगतिशील पशुपालकों को सम्मान प्रतीक भैटंकर सम्मानित किया तथा विभिन्न जिलों से आए हुए पशुपालकों व किसानों को सौरभ स्वामी ने संबोधित करते हुए कहा सीमांत और लघु किसानों को प्रगतिशील पशुपालकों से प्रेरित होकर पशुपालन व खेती में नए आयाम स्थापित कर एक जागरूक पशुपालक बने तथा सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उठाएं इसके साथ मेले में राजाराम गोदारा (समाजसेवी) व अनिल धानुका (लोकपाल श्रीगंगानगर व नंदी गौशाला अध्यक्ष) ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया है और किसान तथा बताया कि ‌द पशुपालकों लिए मेला सूचनाओं का आदान प्रदान तथा विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियों का एक अच्छा स्रोत है।

इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे विभिन्न जानकारियां जो पशुपालकों किसान भाइयों को नहीं पता उनके बारे में पता चले जिससे हमारे प्रदेश के किसान और अधिक सक्षम हो सकेंगे और आए हुए अन्य अतिथि जैसे डॉ वी.के. पाटील, डॉक्टर आरके दाधीच डी.डी.एम. चंद्रेश शर्मा, एल.डी.एम. विनोद कुमार, मुकेश जाट, डॉक्टर रामवीर शर्मा, डॉक्टर जी.आर. मटोरिया , डॉ सीमा चावल, टाटिया कॉलेज से डॉ आर पी एस बघेल , डॉ.इरशाद खान, रामअवतार बुरडक (प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय नवोदय), रामकुमार लेघा(SHO) सूरतगढ़ ने मेले में अपने-अपने विभाग के द्वारा दी जाने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं सेवाओं सरकारी सहायता के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।

मेले में डॉ. सुरेंद्र श्योराण,डॉ.योगेश कुमार, डॉ. मुकेश थोरी, डॉ.अनिल घोड़ेला, डॉ.मनीष कुमार सेन, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.रोहतास सैनी , डॉक्टर कंचन बिश्नोई, डॉ.नीलम ने आए हुए पशुपालकों को विभिन्न प्रकार की पशुपालन संबंधित जानकारियां विस्तार से दी। मेले में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं और पशुपालकों को नए आयाम किस प्रकार विकसित कर सकते हैं के बारे में बताया कार्यक्रम के अंत में प्रवीण कुमार एवं डॉ सीमा चावला ने आए हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सौरभ जी स्वामी एवं प्रगतिशील पशुपालकों और विभिन्न विभागाध्यक्षो व पशु विज्ञान केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ राजकुमार बेरवाल एवं डॉ मनीष कुमार सेन, विजय पाल तथा पशु विज्ञान केंद्र के समस्त स्टाफ, मीडिया, पत्रकारों, पुलिसकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में 900 से अधिक विभिन्न जिलों के पशुपालकों व किसानों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *