श्रीगंगानगर। सेठ जीएल बिहाणी सनातन धर्म विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र कल्याण परिषद के कार्यालय का उद्घाटन समारोह समारोहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ जीएल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, टांटिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया, बिहाणी चिल्ड्रन्स एकेडमी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हिमांशु बिहाणी, विधि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विमल बिहाणी, नगर परिषद के पूर्व उप सभापति महेश गुप्ता, भाजपा नेता महेश पेड़ीवाल, एडवोकेट पवन मोहनका, समाजसेवी बिमलादेवी, प्रमुख व्यवसायी प्रमोद गोल्याण, समाजसेवी संजय मूंधड़ा, भाजपा नेता बाबू खां रिजवी, आप पार्टी नेता राजकुमार जोग, अरोड़वंश सभा के पूर्व अध्यक्ष अजय नागपाल, महेंद्र बागड़ी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम बिश्नोई, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल, भाजपा नेता नरेश अग्रवाल, लविश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आत्माराम सिहाग, छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष रितिक गुप्ता, उपाध्यक्ष कपिश मोहनका, महासचिव केशव चौधरी तथा संयुक्त सचिव प्रवीण गोल्याण ने अतिथियोंं का स्वागत किया। अतिथियों ने रिबन काटकर छात्र कल्याण परिषद कार्यालय का उद्घाटन किया और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि छात्र कल्याण परिषद विद्यार्थियों के राजनैतिक जीवन की शुरूआत है। छात्र प्रतिनिधि महाविद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों की बीच की वह कड़ी है जो दोनों पक्षों में सामंजस्य स्थापित कर तालमेल बनाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयदीप बिहाणी ने कहा कि छात्र कल्याण परिषद राजनीति की पहली पाठशाला है। उन्होंने छात्र कल्याण परिषद के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे शिक्षण में नवाचार करें ताकि छात्र-छात्राओं को अध्ययन में और अधिक लाभ मिल सकें।
रेशम सिंह अनमोल के गीतों पर डाला भंगड़ा
कार्यालय उद्घाटन के पश्चात् एसडी बिहाणी पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी, सामूहिक व एकल मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। छात्र यश अग्रवाल ने गीत की प्रस्तुति दी। समारोह का मुख्य आकर्षण लोकप्रिय पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल थे, जिन्होंने गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। अनमोल ने ‘जी भाभी थोड़ी एंड आ,’ ‘हो जदो खेता विच सारा दिन चम सडऩा, ‘किसे काम ना जवानी मुटियार दा’ सहित कई पंजाबी गीत प्रस्तुत किये। साथ ही उन्होंने हिंदी गीतों की भी प्रस्तुति दी।
रेशम सिंह अनमोल को सुनने के लिये मैदान युवाओं से खचाखच भर गया। उनकी प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं ने जमकर भंगड़ा किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आत्माराम सिहाग, छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष रितिक गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने रेशम सिंह अनमोल को सम्मान प्रतीक भेंट किया। समारोह में एसडी पीजी कॉलेज छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रथम गंभीर व शहर के महाविद्यालयों के छात्र कल्याण परिषद के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ. आत्माराम सिहाग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।