भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर की ओर से विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त पदाधिकारियों सम्मान समारोह तिलक नगर भरतपुर पर आयोजित किया गया जिसमे महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा शर्मा प्रदेश सचिव अनिता शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ भरतपुर की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा का विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र पहिना कर एवं भगवान परशुराम जी की तस्वीर भेट कर विप्र फाउंडेशन मे स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, शैक्षणिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, प्रदेश सचिव बृजभूषण पाराशर, शैक्षणिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव नेत्रकमल मुदगल, युवा के प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज, विनोद भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।