जयपुर: शहर में तेज रफ्तार कार ने 5 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक बाल-बाल बच गया। टक्कर मारने के बाद कार सवारों को लोग पकड़ने के लिए दौड़े। हालांकि ड्राइवर तेजी से गाड़ी को लेकर फरार हो गया। मामला जवाहर नगर थाना इलाके का शुक्रवार रात का है। इसका CCTV फुटेज आज सामने आया है।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना राजापार्क गली नंबर-7 उदय मार्ग स्थित नानक निवास अपार्टमेंट के बाहर हुई। रात को एक तेज स्पीड कार ने सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक को टक्कर मारी। ओवर स्पीड मिनी ट्रक को टक्कर मारते हुए अन कंट्रोल हो गई। कार अपार्टमेंट के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से जा भिड़ीं। इस दौरान स्कूटी पर बैठा युवक उठकर भागा, जिससे उसकी जान बच गई। कार ने पांच गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।