श्रीगंगानगर: उत्तरप्रदेश में आयोजित ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में नामी पहलवानों को धूल चटाकर ‘गदाकेसरी’ का खिताब जीतने वाले श्रीगंगानगर के युवा गब्बर पहलवान योगेश राव का श्रीगंगानगर पहुंचने पर सेठ जीएल बिहाणी सध शिक्षा ट्रस्ट परिवार द्वारा स्वागत किया गया। गब्बर पहलवान ने उत्तरप्रदेश के बिहार में आयोजित हुई 14 में से 12 कुश्ती जीतकर श्रीगंगानगर का परचम फहराया। गब्बर पहलवान का अंतिम मुकाबला उत्तरप्रदेश के नामी टाइगर पहलवान के साथ हुआ। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाइगर पहलवान को चित्त कर दिया। पुरस्कार स्वरूप गब्बर पहलवान को गदा और इक्कीस हजार रुपये की राशि भेंट की गई।
श्रीगंगानगर आगमन पर बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय में ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने गब्बर पहलवान का स्वागत किया। जयदीप बिहाणी ने गब्बर पहलवान को श्रीगंगानगर का गौरव बताते हुए प्रोत्साहनस्वरूप इक्यासन सौ रुपये की राशि का चेक भेंट किया। उन्होंने भविष्य में भी हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए गब्बर पहलवान को युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर गब्बर पहलवान के परिजन निरंजन राव भी मौजूद रहे।