सिरोही: जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर गाड़ी की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जनापुर तिराहे के पास अज्ञात गाड़ी ने राहगीर को चपेट में ले लिया और सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक का सिर कुचला होने और उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पुलिस पहचान नहीं कर पा रही है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और परिजनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मामले में अभी तक किसी ने भी कोई रिपोर्ट नहीं दी है।