हापुड़ : उत्तर प्रदेश में हापुड़ के धौलाना यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 20 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। 8 मजदूरों की मौत हो गयी है। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल विभाग राहत बचाव में जुटा है। झुलसे हुए लोगों की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। जैसा हादसा हुआ है उसे देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए हैं।