जयपुर: विद्याधर नगर में सन एंड मून बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर बने फ्लैट में आग लग गई। आग में फंसे 7 लोगो को फायर कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। फायर बिग्रेड की स्पार्कल लैडर मशीन और 8 गाड़ियों की मदद से करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बता रही है। आग से फ्लैट में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
सीकर रोड पर सोनी मणिपाल अस्पताल के पास सन एंड मून बिल्डिंग में आग लग गई। दोपहर करीब 11:45 पर बिल्डिंग के 6-फ्लोर पर अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट में लगी आग पर लोगों ने काबू पाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड ने आग में फंसे 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की 8 गाड़ियों की मदद से करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।